Translate

Friday, November 16, 2018

हथियारों के बल पर भाई बहन को लूटा भाई को मारी गोली

आगरा।। थाना बरहन क्षेत्र में लूट का शिल शिला जारी पुलिस नहीं कर पा रही लूटो का खुलासा कभी अपाचे तो कभी पल्सर सवार बदमाश लूट को दे रहे अंजाम बरहन क्षेत्र में पल्सर सवार बदमाशों का कहर जारी है। वह दिन दहाड़े लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर पाई है। शुक्रवार की दोपहर 2:00 बजे नगला हरी राम स्थित खांडा बम्बा के पास पल्सर सवार दो बदमाशों ने भाई बहन को लूट लिया लूटपाट के दौरान भाई ने एक बदमाश को मौके पर दबोच लिया और उससे हाथापाई करते हुए शोर मचाने लगा इस बीच बदमाश ने तमंचे से उसे गोली मार दी गोली उसके पेट में लगी गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा भाई को गिरता देख बहन ने शोर मचाना शुरू कर दिया इस बीच खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण आ गए ग्रामीणों को आता देख बदमाश भाग गए बदमाश भाई बहन से नगदी और आभूषण लूट ले गए सूचना पर एसपी क्राइम मनोज कुमार सोनकर एसपीआरए डॉ अखिलेश नारायण क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर थानाध्यक्ष बरहन नवीन कुमार  चौकी इंचार्ज आबलखेड़ा सहित कई पुलिस की गाडिया मौके पर पहुंची बदमाशों की खोजबीन की लेकिन उनका कोई भी पता नहीं चल सका प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सर कोरिया हाथरस निवासी जितेंद्र पुत्र देवीराम की ननिहाल गांव इमलिया थाना पचोखरा फिरोजाबाद में है जितेंद्र के घर में शादी है वह अपनी बहन को ननिहाल लेने नगला इमलिया गया था वहां से बहन पुष्पा को बाइक पर बैठाकर घर ले जा रहा था जितेंद्र बहन को लेकर नगला  हरिराम ताल स्थित खांडा बम्बा से निकल रहा था तभी पल्सर पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया बदमाशों को देख पुष्पा देवी ने कुछ आभूषण नहर में फेंक दिए इस बीच बदमाशों ने दोनों के साथ लूटपाट शुरू कर दी बदमाशों ने बचे कुचे आभूषण लूट लिए और जितेंद्र से नगदी लूट ली लूटपाट के दौरान जितेंद्र ने एक बदमाश को पकड़ लिया था। बदमाश से हाथापाई करते हुए शोर मचाने लगा शोर गुल सुन कर खेतों पर काम कर रहे किसान जितेंद्र की ओर भागे किसानों को आता देख और जितेंद्र के द्वारा हाथापाई करते देख बदमाश ने उसे गोली मार दी गोली उसके पेट में लगी गोली लगते ही जितेंद्र का साहस टूट गया और वह जमीन पर गिर पड़ा भाई को जमीन पर गिरता देख बहन जोर से चीखने लगी इस बीच किसान भी आ गए किसानों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर   पुलिस पहुंच गई पुलिस ने पुष्पा देवी से पूछताछ की पुष्पा देवी ने पुलिस को बताया कि बदमाश सोने की चेन अंगूठी कानों के कुंडल ले गए हैं कुछ आभूषण मैंने नहर में फेंक दिए थे जो कि पुलिस ने उन्हें बरामद कर लिए है। पुष्पा देवी ने बताया बदमाशों ने जितेंद्र से बैग छीना है बैग में लाखों रुपए रखे थे जो की शादी में लगाने थे जितेन्द्र शादी के लिये रुपए लेकर आया था एसपीआरए ग्रामीणों ने बताया बदमाशों की तलाश जारी है। जल्दी ही पकड़ लिये जाएगे थाना बरहन में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। बता दें पल्सर बरहन पुलिस के लिए सर दर्द बन गई है।वह आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रही है। दिनदहाड़े लूटपाट चोरी की वारदातें हो रही हैं। लेकिन पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकाम हो गई है। पुलिस ने घुटने टेक दिए हैं ।क्योंकि अभी तक पुलिस ने दर्जनों हुई वारदातों का खुलासा नहीं किया है हाल ही में दंपत्ति को बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटा था इसके अलावा कस्बे में कई चोरियों हो गई थी ऐसा क्यों लग रहा है।की  कुछ दिन पहले चौकी में बैठे कुत्ते ने साबित कर दिया था कि अभी यहां की पुलिस पूरी तरह निश्चित हो गई है।मुझे ही बदमाशों को पकड़ना होगा लेकिन खिंसियाई पुलिस ने बदमाशों को पकड़ना तो दूर कुत्ते को ही जिला बदर कर दिया अपना गुस्सा बदमाशों की वजह कुत्ते पर उतार डाला कुत्ते को तो जिला बदर कर दिया लेकिन बदमाश क्यों नहीं पकड़ में आ रहे यह एक पुलिस के लिए सवालिया निशान है कुत्ते के जिला बदर करने से कुछ नहीं होगा जब तक के बदमाश पकड़ में नहीं आते अगर पुलिस खुलासा करती है तो उनकी एक बड़ी जीत भी मानी जाएगी देखते हैं भाई बहन की लूट और दंपत्ति की लूट का खुलासा कितने दिन में पुलिस कर पाएगी लेकिन आबलखेड़ा चौकी पर ट्रकों से अबैध वसूली का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा गुरुवार को चौकी के सिपाही द्वारा गुंडई से ट्रकों से वसूली की जा रही थी उसका मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि दिनदहाड़े शुक्रवार को भाई-बहनों से लूट हो गई। शाम की समय एसएसपी अमित पाठक ने घटना ईस्तल पर पहुंचे घटना का जायजा लिया

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: