Translate

Thursday, November 22, 2018

आंवलखेड़ा सामूहिक विवाह सम्मेलन में 13 जोड़े बंधे नव दाम्पत्य जीवन में

सामूहिक विवाह सम्मेलन में मोटर साइकिल सहित दिया गया घरेलू सामान

आगरा।। आंवलखेड़ा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की पावन जन्म स्थली आवलखेड़ा में मंगलवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ ।सामूहिक विवाह सम्मेलन में हिंदू व मुस्लिम धर्म के जोड़े नव दांपत्य जीवन में बंधे। इस दौरान हजारों की संख्या में वर वधू के नाते रिश्तेदारों सम्मलित हुए। आवलखेड़ा में मंगलवार को आठवा जनहित जागृति सेवा समिति द्वारा सामूहिक सम्मेलन  विवाह का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में 13 जोड़े नव दांपत्य जीवन में बंधे।  सामूहिक विवाह सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी सुनील चित्तौड़ , क्रय विक्रय कोऑपरेटिव आगरा के पूर्व चेयरमैन गंगाधर कुशवाहा ,पूर्व विधायक डॉ धर्मपाल सिंह रहे। मुख्य अथिति द्वारा  सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मलित जोड़ो को प्रमाण पत्र दिए गए।  11 जोड़ी हिंदू धर्म, व दो जोड़े मुस्लिम धर्म के सम्मिलित हुए।  सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल सभी जोड़ों को मोटर साइकिल, घरेलू सामान, फर्नीचर  अन्य सामान दिए गए । सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल जोड़ो कें परिजनो के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।  इस दौरान मुख्य अतिथि रहे सुनील चित्तौड़ ने संबोधन में कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन से एक दूसरे के प्रति एकता का संदेश जाता है व धन की बचत होती है। इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टि से  कार्यक्रम में पुलिस वल   फायर बिग्रेड उपस्थित रहे।  इस दौरान आयोजन समिति के संस्थापक पवन कुशवाहा,  प्रधानपति अहारन संतोषानंद, प्रधानपति आंवलखेड़ा बंटी चौहान, जयप्रकाश भारती, राजेश , धर्मवीर चौहान, राधेश्याम फौजी, भोले शंकर माहेश्वरी, पंडित राम शर्मा, बिजेंद्र चौहान ,भूपेंद्र भारद्वाज ,चंद्रपाल सिंह, हरि सिंह, मुकेश चौहान, राजू कुशवाहा , हिंदुस्तान पत्रकार गुड्डू चौहान, अशोक कुशवाहा, राघवेन्द्र कुशवाहा, तानसेन , बिज्जू,  सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: