Translate

Saturday, November 3, 2018

एलपीजी टैंकर पलटा लीकेज से मची अफरा तफरी

औरया से गुरूदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पाता,औरैया ।। पाता पेट्रोकेमिकल के प्लांट से शुक्रवार देर शाम एलपीजी लोड करके सुल्तानपुर जा रहा टैंकर की पिन टूटने से अनियंत्रित गैस टैंकर प्लांट के करीब ही पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमे से एलपीजी का रिसाव चालू हो जाने से अफरातफरी मच गयी। टैंकर ड्राइवर ने तत्काल गेल के अधिकारियों को सूचना दी जिस पर गेल के अधिकारी फायर एंड सेफ्टी बिभाग की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और 200 मीटर के क्षेत्र में सुरक्षाबल तैनात कर रोड बन्द कर दिया और गैस लीकेज को रोकने के लिए जुट गए ।
शुक्रवार देर शाम एलपीजी टैंकर नम्बर जी जे 06 ए एक्स 5033 का चालक कादिर अली निवासी प्रतापगण परिचालक राहुल खान के साथ गैस टैंकर पर पाता पेट्रो केमिकल प्लांट से एलपीजी लोड कर सुल्तानपुर के लिए चला जैसे ही यह टैंकर प्लांट के करीब ही खानपुर मोड़ से पहले अवस्थी पेट्रोल पंप के करीब पहुंचा तभी गैस टैंकर को जोड़ने बाली पिन टूट गयी । और टैंकर सड़क किनारे पलट गया जिससे उसमे से गैस का तेज रिसाव शुरू हो गया। गैस के रिसाव को देख आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। टैंकर ड्राइवर व गांव खानपुर के सोनू चक्रवर्ती, शिवम गौतम,योगेश कुशवाह,विकास कुमार,अमित चक्रवर्ती,सुमित गुप्ता ने फौरन गेल अधिकारियों व पुलिस और फायर को सूचना दी जिस पर गेल ऑपरेशन बिभाग के अधिकारी फायर एन्ड सेफ्टी टीम व सीआईएसएफ के साथ वहां जा पहुंचे और टैंकर के स्थान से 200 मीटर दूर का इलाका तक सुरक्षाबलों को खड़ा कर दोनों तरफ का आवागमन बन्द कर दिया। और गैस की लीकेज रोकने में जुट गए। रात 9 बजे तक अधिकारी लीकेज को बन्द नही कर पाए थे।

No comments: