Translate

Saturday, November 3, 2018

पकडे गए,जुआरी पचीस लाख जब्त

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। काकादेव और नवाबगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता। 7 जुआरियो को छुए के फड से 25 लाख रु जब्त कर किया गिरफ्तार।मुखबिर की सटीक सूचना पर हुई गिरफ्तारी।गिरफ्तार जुआरियो में दो लोग लखनऊ के  रहने वाले बताए जाते है।सूत्रो के मुताबिक
एसपी वेस्ट करेंगे मामले का खुलासा। बताते चले गत दिनो एसपी अनुराग आर्य ने जिले में बंद करवाया था जुआ। उनका तबादला क्या हुआ फिर से सक्रिय होगए सटोरिये।

No comments: