Translate

Thursday, November 22, 2018

हत्या कर शव जलाने के मामले में फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

आगरा।। थाना बरहन क्षेत्र के गांव  नगला बरी में महिला की हत्या कर लाश को जलाकर सबूत नष्ट करने के मामले में गुरुवार को फोरेसिंक टीम ने मौके पर पहुचकर साक्ष्य जुटाए वही बुधवार को एसपीआरए ग्रामीण अखिलेश नारायन व क्षेत्रधिकारी  एत्मादपुर अतुल सोनकर ने भी घटनास्थल की जांच की गांव नगला बरी निवासी उषा देवी (40) वर्ष पत्नी महेश बाबू उर्फ कन्हैया की मगलवार की रात को मौत हो गई थी।भाई के ने घर मे जलाकर हत्या करने और फिर सबूत मिटाने के लिए शव का अंतिम संस्कार कर दिए जाने का आरोप लगाया था।मामले मे पुलिस ने मृतका के भाई अरविंद कुमार की तहरीर पर सास कमला देवी, पति महेश, के अलावा चचेरे देवर योगेश,महेंद्र सिंह, और सुरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के लिए बुधवार की दोपहर एसपी ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी और फोरेसिंक टीम पहुंची टीम ने लाश को फुकने वाले स्थान से साक्ष्य जुटाए वही परिवार के करीबी घटना को जलने से हुआ हादसा बता रहे हैं।फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: