Translate

Saturday, November 3, 2018

अभिजीत की बैटिंग से हुआ 'आगाज' का आगाज

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शिक्षा का कुछ समय से व्यवसायी करण धडल्ले से हो चला है पर अपना दयानन्द दीनानाथ कालेज इन मायनों मे बहुत सही है यहाँ बच्चो की शिक्षा के साथ उनके भावी भविष्य को सवारने का उपक्रम भी किया जाता है या यू कही इस्किल डवलप्ड किया जाता है जिसके चले अध्यन के बाद उसे रोजगार के लिए भटकना नही पडता कार्यक्रम का शुभारम्भ उनके द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ ।खेलकूद प्रतियोगिता की शुरूआत उनकी अभिरुचि क्रिकेट के बल्ला चलाने से हुई अभिजीत ने न्यूज कवरेज के लिए आए अपने सहपाठी सनी राव को मैदान मे आने के लिए आमन्त्रित भी किया उन्होने सब पर खुलासा किया कि बचपन मे एक साथ क्रिकेट खेला था । बाद उन्होने मंच के माध्यम से कहा आज परिवर्तन का युग है पर हमे यह खयाल रखना होगा कि समाज और देश को ध्यान मे रखते हुए खुद को प्रस्तुत करे उन्होने शान्ती का प्रतीक विलेन को आकाश मे उडा धैर्य का सन्देश भी दिया।संस्थान के चेयरमैन योगेश सचान,सौरभ सचान, निदेशक अनुपम सचान अमित मिश्रा,अनुराग मिश्रा आदि मौजूद थे।

No comments: