Translate

Sunday, November 25, 2018

वरिष्ठ पत्रकार गीतेश को सौपा गाँव

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर देहात के अपने सामाजिक कार्यों को लेकर चर्चित वरिष्ठ पत्रकार गीतेश अग्निहोत्री ने शिवली नगर पंचायत अन्तर्गत मांडा आंगनवाड़ी केन्द्र के अलावा गाँव को गोद लिया है। ताकि स्वच्छताअभियान चला गन्दगी मुक्त कर दिया जाए। श्री अग्निहोत्री का मानना है यदि  धरती गन्दगी मुक्त होगी तो वातावरण दोष मुक्त होगी। धरती को हमारे शास्त्रो मे माँ का दर्जा दिया गया है।गर माता साफ सुथरी रहेगी तो बच्चे भी स्वस्थ रहेंगे वास्तव मे हर नागरिक का कर्तब्य है कि वातावरण को साफ सुथरा रक्खें हम अपने से विचार करे जब नहा धोकर फ्रेस हो जाते है तो कैसे तरो ताजा महसूस करते है ठीक उसी प्रकार वातावरण को साफ सुथरा रखा जाए तो बिमारी से मुक्त रह सकते है। उपजिलाधिकारी मैथा रामशिरोमणि  ने खण्ड शिक्षाअधिकारी को इस आशय का पत्र जारी कर  अग्निहोत्री को प्रशस्ति करने को प्रेरित किया है।

No comments: