Translate

Thursday, November 15, 2018

भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु 25 नवंबर को अयोध्या कूच करेगी शिवसेना

आगरा। जैसे जैसे चुनावों का समय नजदीक आ रहा है वैसे ही राम मंदिर का मुद्दा जोर पकड़ता दिखाई दे रहा है। इस क्रम में आज कुंद- कुंद जैन धर्मशाला स्थिति शिवसेना मुख्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें शिवसेना जिला प्रमुख वीनू लवानियां ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने करोड़ो हिंदुओं व साधू संतों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। केंद्र व राज्य में हिंदुत्व की सरकार होने के बावजूद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जब स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार सत्ता में आयी थी तब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने यह वादा किया था कि किसी भी कीमत पर तथा बिना किसी दबाव के राम मंदिर का भव्य निर्माण होकर रहेगा। वर्तमान में केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है बावजूद इसके मंदिर निर्माण को लेकर कोई रुचि दिखाई नहीं दे रही जिसे शिवसेना बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने आगे कहा कि शिव सैनिक आगामी 25 नवंबर को भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत करते हुए शिवसेना प्रमुख उध्दव ठाकरे के नेतृत्व में ईंट रखने के लिए लाखों कार्तकर्ताओं के साथ अयोध्या कूँच कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 17 नवंबर को शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे की 6वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद वाहन जनजागृति रैली निकाली जाएगी। प्रेस वार्ता में शिवसेना जिला प्रमुख वीनू लवानियां, चुन्ना पांडे, रश्मि वर्मा, प्रदीप, कन्हैया लाल, चौधरी परमवीर, मणि, रजनेश राठौर, जगवीर, मुरली दरयानी, राधा रानी, प्रीति अग्रवाल, मधु गुप्ता, सुरेश प्रजापति, शिव कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: