शाहजहांपुर । जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में ब्लाक खुदागंज के ग्राम ओखली द्वितीय के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधानों व ग्रामवासियों की चैपाल के माध्यम से समस्यायें सुनी।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बिजली, पुष्टाहार, स्वास्थ्य, धान खरीद, गन्ना खरीद, शौचालय, आयुष्मान योजना, महिला सशक्तीकरण, विद्यालयों की स्थिति व बिरासत के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गांवों में रोस्टर के हिसाब से बिजली की मिल रही है या नही के बारे में ग्रामवासियों जानकारी ली तो ग्रामवासियों ने बताया कि बिजली रोस्टर के हिसाब नही मिल रही है इस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दियें कि विद्युतापूर्ति में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, उन्हों कहा कि जहां कही ट्रांसफार्मर खराब हो तो उन्हें तत्काल ठीक करायें। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी कों निर्देश दिये कि पुष्टाहार हर महीने की 5, 15, 25 तक वितरित किया जाये इसमें किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जायें। उन्होंने कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नही हो रही है अगर किसी किसान भाई का धान क्रय नही हुआ है तो वह अपने नजदीकी धान क्रय केन्द्र पर जाकर अपना धान बिक्री करें। जिलाधिकारी ने कहा कि गन्ने की खरीद पूरी पारदर्शिता के साथ की जायेगी इसमें किसी भी बिचैलिये या अधिकारी का हस्तक्षेप किया गया तो संबंधित के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने मुख्यचिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पात्रों को हरहाल में मिले। उन्होने यह भी कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्ग पात्र व्यक्तियों के कार्ड जल्द से जल्द बनवाये और उनको सरकार द्वारा चलाई गई योजना का लाभ दें। उन्होंने कहा कि जिन पात्र लाभार्थियों के शौचालय स्वीकृत हो चुके है वे तत्काल उनका निर्माण कर इस्तेमाल करें।जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमन्त्री द्वारा शुरु किये गये नारी सशक्तीकरण संकल्प अभियान 20 नवम्बर से 20 दिसम्बर 2018 तक चलने वाले अभियान के अन्तर्गत सभी सम्बन्धित अधिकारी अपनी अहम भूमिका को निभाते हुये सफल बनाये। उन्होने कहा कि नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान को जनपद स्तर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र एवं घर-घर तक पहुंचा कर महिलाओं को शासन द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ उनकी सुरक्षा के विषय जानकारी उपलब्ध करायी जाये। उन्होने कहा कि नारी सशक्तिकरण अभियान में समस्त महिला अधिकारीध्कर्मचारी अपने-अपने ब्लाकों की महिला लाभार्थियों के घरों में सम्पर्क कर उन्हे सरकार एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में जानकारी उपलब्ध करायेगी। उन्होने कहा कि सभी सम्बन्धित महिला कर्मचारी व अन्य महिला कर्मचारी डोर टू डोर अभियान के माध्यम से सभी महिला लाभार्थियों के साथ बातचीत कर उनको आत्मनिर्भर बनाये। नारी सशक्तिकरण अभियान को आगे बढ़ाकर जरुरतमदों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाया जाये। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी से महिलाओं की योजनाओं की जानकारी हेतु पम्पलेट बंटवाने के निर्देश दिये। और मुख्यमन्त्री द्वारा भेजा गया नारी सशक्तीकरण संकल्प संदेश भी वितरित करने को कहा।इसके पूर्व जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने बन्थरा में गन्ना क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने गन्ने से लदी ट्रालियां एडीएम एफआर की उपस्थिति तौल कराने को कहा। इस मौके पर चालान रजिस्टर मांगा जो केन्द्र प्रभारी दिखाने में असमर्थ रहा जिस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कल की कितनी गन्ना खरीद कितना डिस्पैच कितना अवशेष आज कितनी खरीद हुई है इस सारे प्रकरण की जांच के आदेश एडीएम एफआर व गन्ना अधिकारी को दिये। जांच के उपरान्त अगर किसी प्रकार की गडबडी पायी गई तो संबंधित केन्द्र प्रभारी व अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर मुख्यचिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपजिलाधिकारी तिलहर, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिर्पोट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment