औरैया से गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
औरैया । जनपद के थाना दिबियापुर क्षेत्र ग्राम बिझाई की है यहाँ के ग्राम प्रधान पप्पू ठाकुर एवं उनके समर्थको ने उक्त गांव के ही निवासी हरिजन जाति के अजय कुमार एवं उनकी पत्नी के साथ मारपीटकर घायल कर दिया। जिनकी शिकायत लेकर पति पत्नी दोनों दोपहर दो बजे थाने के चक्कर लगा रहे जिनका उपचार कारने की बजाय उन्हें विवेचना के नाम पर टरकाया जा रहा है। सूत्रो की माने तो घायल दम्पति की प्रथम दृष्टया उपचार कराने की आवश्यकता थी ।परन्तु उपचार न कराते हुए पीड़ितों को इधरउधर टरका मामले को रफादफा करने में जुटी क्षेत्रीय पुलिस जब उक्त मामले की सूचना ए एस पी को होने के बाद भी उपचार कराने की जहमत नही की जा सकी है। सवाल यह उठता है क्या यही प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत का सपना है।
Translate
Thursday, November 15, 2018
घायल दम्पत्ति का इलाज कराना दूर,आरोपियों को बचाने मे जुटी पुलिस
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment