आगरा। आज समाजवादी पार्टी संस्थापक एवं संरक्षक श्री मुलायम सिंह यादव नेताजी का 80 वा जन्मदिवस महर्षि दयानंद सरस्वती अनाथालय यमुना पल्लीपार अनाथ बच्चों को फल वितरण कर माननीय नेताजी की लंबी उम्र की कामना कर धूमधाम से जन्म दिवस मनाया। महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार जी ने कहां की माननीय नेता जी के प्रयासों से उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी धरातल से उठकर प्रदेश में उन्होंने बहुमत की सरकार बनाने तक की सफलता प्राप्त की है उत्तर प्रदेश में 3 बार मुख्यमंत्री तथा केंद्र में रक्षा मंत्री महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया है, ऐसे नेता के जन्मदिवस को आज समाजवादी पार्टी महानगर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक अनाथ बच्चों को फल वितरण कर जन्म दिवस मनाया। महानगर कोषाध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने बताया की 2019 के लोकसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी का परचम लहरा कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अदिक से अदिक सीटे जीताकर उन्हें तोहफा देने का काम करेंगे। इस मौके पर महासचिव गौरव जैन,कोषाध्यक्ष सौरभ गुप्ता,उपाध्यक्ष किशन यादव,पार्षद सुनील राठौर, मनमोहन शर्मा,जगदीश यादव,राकेश अग्रवाल,विनोद श्रोत्रिय,विजय गौतम,सुरेश दिवाकर,हसन अब्बास, मेहबूब शाह,आदि मौजूद रहे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment