कानपुर । सैंया भए कोतवाल हमे डर काहे का ये कहावत आपने सुनी होगी पर यहाँ कुछ तब्दील कर ले नगर निगम कानपुर के वार्ड नं बीस मे भाजपा से मिसेज पाण्डेय को जनता ने अपना अमूल्य वोट देकर पार्षद बनवाया समझने वाली बात यह है कि शासन द्वारा निर्देश जारी किये कि कोरोना लॉक डाउन के मद्दे नजर जरूरत मन्द गरीबों को भोजन मुहैय्या कराया जाए पर यह क्या पार्षद पति जिन्हे हनुमान पाण्डेय लोग कहते है उन्होंने अपने सहयोगियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को बेहिचक पैकेट बनवाया और इतना ही नहीं जिस इलाके मे भोजन बांटा गया उन्ही गलियों मे गंदगी पर मोहल्लेवासियो झाडू भी लगवाई जिसका लोगो ने बुरा तो माना,पर किया भी क्या जा सकता है फिलहाल ऐसा पार्षद पति को करना चाहिये यह फैसला जनता पर है।
विकास कुमार जिला क्राइम संवाददता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment