Translate

Saturday, February 13, 2021

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर विशाल मेगा कैंप का हुआ आयोजन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विशाल मेगा कैंप का उद्घाटन उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला,तहसीलदार विकास दुबे ने किया।शिविर में जनपद मुख्यालय से आए मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अखिलेश शुक्ला ने रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया व दवाइयां उपलब्ध कराई।केंद्र अधीक्षक डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया मानसिक रोग किसी को भी हो सकता है मानसिक रोग होने पर घबराएं नहीं,मानसिक रोग दैवीय प्रकोप,भूत-प्रेत,जादू-टोना या टोटका से नहीं होता, भ्रांतियां व झाड़ फूक के चक्कर में ना पड़े। मानसिक रोग के संबंध में रोगियों को क्या-क्या समस्याएं हो सकती हैं इस संबंध में भी डॉक्टर मोहित वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य रूप से नींद ना आना या देर से नींद आना,उदास या मायूस रहना,चिंता, घबराहट,उलझन,किसी कार्य में मन न लगना,आत्महत्या का विचार आना,उल्टा सीधा बोलना,गाली गलौज करना,गुस्सा बहुत होना मुख्य कारण है।शिविर में मुख्य रूप से फार्मेसिस्ट आशुतोष राठौर,करुणेश कुमार,अमित श्रीवास्तव ने निशुल्क दवा वितरण की व्यवस्था का लाभ सैकड़ो रोगियों को उपलब्ध कराने में सहयोग दिया। डॉ अंजना सिंह,डॉक्टर हासिम,डॉक्टर मनीष,रुबीना जैदी,काउंसलर लक्ष्मीकांत,आफताब खान,निशांत शुक्ला,देवेंद्र पांडेय सहित समस्त स्टाफ रहा।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: