Translate

Saturday, February 13, 2021

दिव्ययांग बच्चों के सहायक उपकरण हेतु मापन शिविर का हुआ आयोजन

रायबरेली। दिव्ययांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए दो दिवसीय शिविरों में जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के मूकबधिर ,दृष्टिबाधित , मानसिक विकलांग,अस्थि विकलांग तथा बहुविकलांग आदि को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए समेकित शिक्षा, समग्र शिक्षा अभियान जनपद इकाई रायबरेली एवं एलिम्को कानपुर के सहयोग से उपकरण मापन के दो दिवसीय शिविरों का आयोजन किया गया । कल दिनांक 10फरवरी ब्लाक संसाधन केंद्र गौरा में 185 तथा आज दिनांक 11 फरवरी को अमावां में आदि कुल 234 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण हेतु चिन्हित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी गौरा श्री राकेश कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी अमावां श्री वीरेंद्र कनौजिया ने की। तथा दोनों कार्यक्रमों का दिशा निर्देशन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा श्रीमती शुभा त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में अमावां सी.एच.सी. से डॉ विराट मिश्रा,डॉ कमलेश तथा मनोज कुमार ऑडियोलॉजिस्ट, एलिम्को कानपुर से अनिल नायक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्थापन क्रमशः शैलेश मौर्य, जितेंद्र सिंह, अभय प्रकाश श्रीवास्तव, मीना वर्मा, अजय कुमार,बृजेश यादव ने किया। कार्यक्रम में भिन्न भिन्न विकास क्षेत्रों से बच्चे लाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष शिक्षकों विशेष शिक्षकों सीता बाजपेयी, जया शुक्ला, महेश मोदनवाल, प्रेम बहादुर, नरेश, मल्लिका सक्सेना, मधू सिंह, सुमन देवी, नवीन पाण्डे, राजेश शुक्ल आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया।शिविर में विशेष शिक्षकों द्वारा इन उपकरणों के उपयोग और सावधानियों के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई ।प्राथमिक विद्यालय चकपीराशाह की प्रधानाध्यपिका सीमा दीक्षित बीआरसी की टीम से सत्येंद्र, अमित आदि ने सराहनीय योगदान दिया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: