Translate

Monday, February 15, 2021

मेडिसिटी हास्पिटल’’ का उद्घाटन विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने किया

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी। विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने आज बरबर रोड बृहमदेव आश्रम पर आधुनिक सुविधाओ एवं उपकरणो से सुसज्जित ‘‘मेडिसिटी हास्पिटल’’ का उद्घाटन फीता काट कर किया। नगर में नए खुल अस्पतालो की लम्बी श्रंखला में इस अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाओ की व्यवस्था की गई है। नगर में बरबर रोड पर ‘‘मेडिसिटी हास्पिटल’’ का उद्घाटन विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर मौजूद डा0 शिवानी पवार (एमबीबीएस, डीजीओ) एवं डा0 उमेश कुमार (एमडी-फिजीशियन) व डा0 अक्षय पटेल (बीएएमएस) ने मुख्य अतिथि को पूरे अस्पताल का भ्रमण करा कर बताया कि अस्पताल को आधुनिक उपकरणो एवं प्रशिक्षित स्टाफ से सुसज्जित किया गया है। महिला रोगी को महिला स्टाफ एवं डाक्टर देखेगी। संचालक धीरेन्द्र प्रताप सिंह व रियासत अली मंसूरी (छोटे) ने बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीजो को कम खर्च पर अच्छी सुविधा मिले का प्रयास रहेगा। गम्भीर मरीजो को उच्च चिकित्सा के लिये अगर बाहर रेफर किया जाता है तो उसके लिये भी शीघ्र एम्बुलेन्स की व्यवस्था की जायेगी। फिलहाल समाज सेवी शिवम राठौर के सहयोग से मां जानकी रसोई एम्बुलेन्स आदि का सहयोग लिया जायेगा। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम संभ्रात लोग, चिकित्सक, मेडिकल स्टोर स्वामी एवं पत्रकार बन्धु मौजूद थे।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: