Translate

Tuesday, April 9, 2024

ईद उल फितर की जोरों पर तैयारी, बाजारों में बडी भीड़


रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना (बीनू) 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद। ईद उल फितर की तैयारी जोरों पर चल रही है। घरों की सफाई रंगे के साथ ही नए कपड़े जूते चप्पल खरीदने के लिए बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है बाजार में विभिन्न प्रकार के सेवई भी उपलब्ध हैं दिन में महिलाएं और बच्चे खरीदारी कर रहे हैं शाम को इफ्तार के बाद  इबादत में लग जाते हैं। रेडीमेड वस्त्रो का चलन बढ़ने से पुराना टेलरिंग व्यवसाय हल्का दिखाई दे रहा है सहसपुर के टेलर मास्टर शाहिद हुसैन ने बताया कि बचपन से ही इस काम से जुड़े हैं लेकिन रेडीमेड से बढ़ते रिवाज ने उनके काम को हल्का कर दिया है। 20साल पुराने सिलेक्शन टेलर के मलिक इरशाद हुसैनबताते हैं कि पहले त्योहार पर हमें दिन-रात लगातार काम करना पड़ता था रेडीमेड की मांग होने से डॉग अब सिलाई का काम काम पसंद कर रहे हैं। टोपी विक्रेता जमील अहमद ने बताया कि इस बार ईद पर स्टोन टोपी कटिंग टोपी बांग्लादेशी व इंडोनेशिया टोपी की मांग जोरों शोरों पर है।

No comments: