शराब की कुछ पेटियों को चुपचाप विभाग के लोगो द्वारा मारुति वेन में रख कर लगाया जा रहा था ठिकाने
मीडिया को देख विभाग के लोगो ने शराब की पेटियों को वेन से उतारा ,मौके पर नही थी क्षेत्रीय पुलिस ।
फिरोजाबाद।। सूत्रो के मुताबिक पता चला कि थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहागनगर स्थित आबकारी कार्यालय पर शराब की गाड़ी गुपचुप रूप से उतर रही। तभी मौके पर पहुची मीडिया ने देखा कि एक मारुति वेन में चार पांच शराब की पेटिया रख कर आबकारी विभाग का ही कॉस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार ले जाने लगा तभी मीडिया का कैमरा देख गाड़ी को रोककर चार पांच पेटियां उतार ली और वेन को आगे भेज दिया मीडिया को देख विभाग के कर्मचारियों ने झट पट से वेन से पेटियां उतार कर ऑफिस में रखने लगे । फिर छोटे हाथी से करीब 50 पेटी हरियाणा की विस्की की उतारी गई । पता चला है कि शराब हरियाणा से उत्तर प्रदेश में सप्पलाई के लिए आ रही थी छोटे हाथी के साथ चालक नरेश कुमार पुत्र रति राम निवासी जोनाबाद जिला जीबाड़ी हरियाणा भी गिरफ्तार किया है।ये कोई पहला मामला नही है इस आबकारी सिपाही का ये सिपाही ऐसे ही उल्टे सीधे काम करता ही रहता है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment