बिजली कनेक्शन के नाम पर बीपील कार्ड धारकों से असूल जा रहा 1200 रूपये
अमित राज पाल देवरिया यु० पी०
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
देवरिया । उत्तरप्रदेश सरकार गरीबो को मुफ्त विजली देने का वादा कर रही है और अपने वादे पर खरी उतरनी चाह रही है। लेकिन देवरिया के तरकुलवा उपकेंद्र पर विजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा बीपील कार्ड धारकों से बारह सौ रूपये वसूला जारहा है । यह खुलासा तब हुआ जब कंचनपुर गांव के कुछ बीपील कार्ड़ धारक बिजली कनेक्शन के लिए तरकुलवा बिजली उपकेंद्र पर पहुचे और बारह सौ रुपये न देने का विरोध भी गांव वालों ने किया । गांव वालों का यभी कहना है कि बारह सौ रूपये के आभाव में सैकड़ो बीपील कार्ड धारक बिजली कनेक्शन नहीं ले पारहे है । गांव वालों का कहना है कि यहाँ के जेई साहब का विभागीय नम्बर पर कॉल करते है तो उठता ही नहीं है। आपको बताते चले की यह केंद्र हमारे कृषि मंत्री शुर्यप्रताप शाही के विधान सभा में पड़ता है । देखना यह है कि क्या गरीबो को यह सरकार मुफ्त बिजली दे पा रही है । या नही ।
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
देवरिया । उत्तरप्रदेश सरकार गरीबो को मुफ्त विजली देने का वादा कर रही है और अपने वादे पर खरी उतरनी चाह रही है। लेकिन देवरिया के तरकुलवा उपकेंद्र पर विजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा बीपील कार्ड धारकों से बारह सौ रूपये वसूला जारहा है । यह खुलासा तब हुआ जब कंचनपुर गांव के कुछ बीपील कार्ड़ धारक बिजली कनेक्शन के लिए तरकुलवा बिजली उपकेंद्र पर पहुचे और बारह सौ रुपये न देने का विरोध भी गांव वालों ने किया । गांव वालों का यभी कहना है कि बारह सौ रूपये के आभाव में सैकड़ो बीपील कार्ड धारक बिजली कनेक्शन नहीं ले पारहे है । गांव वालों का कहना है कि यहाँ के जेई साहब का विभागीय नम्बर पर कॉल करते है तो उठता ही नहीं है। आपको बताते चले की यह केंद्र हमारे कृषि मंत्री शुर्यप्रताप शाही के विधान सभा में पड़ता है । देखना यह है कि क्या गरीबो को यह सरकार मुफ्त बिजली दे पा रही है । या नही ।
No comments:
Post a Comment