Translate

Tuesday, August 8, 2017

सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार मंे सम्पन्न

सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार मंे सम्पन्न


 

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार मंे सम्पन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत ने निर्देश दिये कि राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना शारदा नहर खण्ड से सम्बन्धित वर्तमान 1425 फसली में 9 माइनरों की सिल्ट सफाई की लम्बाई एवं व्यय की गयी धनराशि की सूचना मा0 अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायें। श्री सुशील कुमार गुप्ता प्रतिनिधि मा0 विधायक कटरा द्वारा शारदा नहर खण्ड के अन्तर्गत खुदागंज राजबहा पर ग्राम कपसेड़ा के पास सिल्ट सफाई कार्य का विरोध किये जाने पर सम्बन्धित सहायक अभियन्ता द्वारा बताया गया कि उक्त नहर की सिल्ट सफाई वर्तमान फसल में नहीं करायी गयी, उनके द्वारा श्री सुशील कुमार गुप्ता जी को साथ रखकर निरीक्षण कराने का आश्वासन दिया। मा0 अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा नलकूपों की मरम्मत हेतु रुपये 64,80000/- व्यय करने की सूची नलकूपवार ग्रामवार चाही गयी। राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना शारदा नहर खण्ड के अन्तर्गत राजबहा रौजा पर होने वाली कटिंगों पर प्रभावी कार्यवाही न किये जाने एवं विद्युत विभाग से सम्बन्धित विद्युत लाइनों के तार  लटकने एवं नलकूप चालकों द्वारा नलकूपों की चाबी 100.00 रुपये लेकर ग्रामीणों को देने एवं राष्ट्रीय जल प्रबन्ध के अन्तर्गत लौधीपुर माइनर पर रखे मीट के खोखे को 15 अगस्त तक हटवाने के सख्त निर्देश दिये गये तथा ब्लाॅक जैतीपुर के अन्तर्गत नलकूपों का निरीक्षण जूनियर इंजीनियर नलकूप तथा विद्युत एवं श्री सुशील कुमार गुप्ता जी को साथ रखकर निरीक्षण कराने की तिथि 09 अगस्त निश्चित की गयी है। बैठक में अधिशाषी अभियन्ता शारदा एवं अधिशाषी अभियन्ता नलकूप, अधिशाषी विद्युत, भूमि संरक्षण अधिकारी एवं श्री मानवेन्द्र सिंह प्रतिनिधि मा0 मंत्री नगर विकास एवं संसदीय कार्य उत्तर प्रदेश शान्ती प्रकाश अवस्थी, प्रतिनिधि मा0 मंत्री महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार भारत सरकार, श्री जितेन्द्र नाथ आर्या, प्रतिनिधि मा0 विधायक तिलहर, श्री हृदयेश कुमार पाण्डेय, प्रतिनिधि मा0 विधायक पुवायां, श्री जितेन्द्र यादव उर्फ अड्डू, प्रतिनिधि मा0 एम0एल0सी0, श्री सुशील कुमार गुप्ता, प्रतिनिधि मा0 विधायक कटरा आदि उपस्थित रहे।


No comments: