Translate

Saturday, May 13, 2017

निजी मकान में बिना किसी आदेश के लगाया जा रहा था सरकारी नल ।प्रार्थना पत्र देने पर उपजिलाधिकारी पुवायां ने सम्बंधित अधिकारी को आदेशित कर रुकबाया बोरिंग का कार्य

शाहजहाँपुर। पुवायां के गढ़ी मोहल्ले में निजी मकान में बिना किसी आदेश के लगाया जा रहा था सरकारी नल ।प्रार्थना पत्र देने पर उपजिलाधिकारी पुवायां ने सम्बंधित अधिकारी को आदेशित कर रुकबाया बोरिंग का कार्य।
प्रार्थिनी ने अवगत करते हुए बताया कि पिता स्व रामलाल की मैं एक इकलौती पुत्री होने के नाते उक्त मकान की स्वामिनी हूँ वर्तमान में । परंतु कुछ आसामाजिक तत्व मेरी पैतृक संपत्ति को हड़पने की नियत से सार्वजनिक बताकर उसमे सरकारी नगर पालिक का नल लगवा रहे थे जबकि मेरे मकान की दाखिल ख़ारिज की रसीद और वारिसान पत्र होने के बाद भी कुछ शातिर तत्व मेरे मकान पर कब्जा करने का प्रयास निरंतर कर रहे है।जिस सम्बन्ध में कई प्रार्थना पत्र दिए जा चुके है ।

No comments: