Translate

Saturday, May 6, 2017

डीएम,एसपी ने अपनी एस्कोर्ट गाड़ी से ही राजस्व व पुलिस टीम के साथ फरियादियों को बैठाकर मौके पर भेजकर कराया निस्तारण

फिरेाजाबाद ।। थाना दिवस के दौरान डीएम,एसपी ने अपनी एस्कोर्ट गाड़ी से ही राजस्व व पुलिस टीम के साथ फरियादियों को बैठाकर मौके पर भैजकर करया निस्तारण। सरकारी जमीनों पर कब्जामुक्त कराने के लिए लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों को दिए कड़े निर्देश। फरियादियों के प्रति संवेदनशीलता न दिखाने पर काॅस्टेबिल मुकेश मुन्तल को निलम्बित किया, वही थाना पचोखरा की हवालात में दो बन्दियों के लिए कूलर चलते मिलने व थाने का अच्छा प्रबन्धन, साफ सफाई मिलने पर हैण्डमौरर कमल चरन सिंह को प्रशंसा पत्र दिया।उ0प्र सरकार की मंशानुरूप थाना समाधान दिवस को और अधिक सस्कत व प्रभावी एवं जनता की समस्याओं की स्थानीय स्तर पर त्वरित प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा और बरिष्ठ पुलिस अधिक्षक अजय कुमार ने थाना टूण्डला व पचैखरा में प्रातः10 से अपराह्न 2 बजे तक बैठकर 15 फरियादियों की समस्याओं को सुना जिसमें से 4 का मौके पर ही राजस्व व पुलिस की सयुक्त टीम भेजकर निस्तारण कराया, शेष शिकायतों का पूरी गुणवत्ता के साथ तीन दिन में प्रभावी निस्तारण कराने के निर्देश सम्बन्धित थाना प्रभारी निरीक्षक को दिए।  थाना समाधान दिवस के दौरान शिकायत कत्री विधवा महारानी देवी निवासी चुलाहवली ने अपनी शिकायत में बताया कि वह दो वार थाने में अपनी शिकायात लेकर आ चुकी है लेकिन उसकी रिपोर्ट नही लिखी गई है इस पर एसपी ने पूछा कि आप किस से मिली थी उस को पहचान कर बताइए इसपर उन्हों काॅस्टेबिल धर्मबती सोंलकी को बताया, जिसपर उन्हे सोलंकी को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी और अपनी एस्कोर्ट गाड़ी से मौके पर ही एसआई राजबहादुर सहित पुलिस टीम व राजस्व टीम के साथ पीड़िता को भेजकर शिकायत निस्तारित कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से शिकायत कत्री फरिहीन ने अपनी शिकायत में बताया कि उस के पति अशलम ने धोके से उस से शादी करली है और उस की पहले से ही 5 बीबी है अशलम के 4 मदरसे संचालित है और वह उसका उतपीढन करता है और उसको जान से मारने की धमकी देता है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसएचओ को निर्देश दिए कि अशलम को पकड़कर कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ अक्रॉस हिन्दी समाचार पत्र फ़िरोज़ाबाद मो0  9917086925

No comments: