Translate

Tuesday, May 16, 2017

कभी पुलिसकर्मी तो कभी ट्रैफिक सिपाही से आये दिन लोगों की हाथापाई होगी

फ़िरोज़ाबाद के सुहागनगरी में डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी अजय कुमार ने गुलाब के फूल लोगो को देकर हेलमेट पहन बाइक चलाकर इस अभियान की शुरुआत की थी तब कभी नहीं सोचा था ऐसे भी दिन आएंगे कभी पुलिसकर्मी तो कभी ट्रैफिक सिपाही से आये दिन लोगों की हाथापाई होगी। अभी दो दिन पूर्व ही हेलमेट को लेकर जैन मंदिर चौराहे पर पुलिस से एक व्यक्ति की हाथापाई हो गयी थी। मंगलवार दोपहर फिर से यही वाकया दोहराया गया। लेकिन अबकि बारी ट्रैफिक पुलिस की थी।  पूरनप्रकाश नामक एक व्यक्ति को बिना हेलमेट ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो उसने पहले से ही चालान होने की बात कहते हुए रसीद भी दिखाई। फिर उस रसीद को देखकर कहा गया अब ये काम नहीं करेगी। व्यक्ति का आरोप है उससे चालान न करने के एवज में दो सौ रूपए मांगे गए। वह बौखला गया। उस व्यक्ति ने चौराहे पर एक बस को रोक खड़ा हो गया। दोनों में खूब हॉट टॉक होती रही हाथापाई भी हुयी। इस दौरान एक महिला की स्कूटी भी बस के आगे के पहिये के नीचे आ गयी। वह तो भला हो लोगो का जो तुरंत बस रुकवा दी। वर्ना इन सब बातों के बीच किसी महिला की जान भी जा सकती थी। अब सवाल यह था क्या इस तरह हेलमेट अभियान सफल हो पायेगा? क्या एक बार एक दिन पहले ही चालान होने के बाद 24 घंटे बिना गुजरे फिर उसी व्यक्ति को आड़े हाथो लिया जा सकता है? अफ़सोस सोचने वाली बात यह है जब हमारी शहर के डीएम एसएसपी की इस अभियान पर पूरी नजर है। तब पुलिस के नित नए ऐसे मामले प्रकाश में आ रहे है। सोचो अगर नजर न होती तो होता क्या?

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ न्यूज़ स्टार चैनल फ़िरोज़ाबाद 9917086925

No comments: