Translate

Monday, May 8, 2017

पीएम उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना ने किया लक्ष्य से अधिक आँकड़ा पार

**** पीएम उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना ने किया लक्ष्य से अधिक आँकड़ा पार*****

**** फ़िरोज़ाबाद के ही 39 गैस वितरकों ने एक मई तक दिए 49853 कनेक्शन ****
.--------------------
प्रधानमन्त्री की उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना ने एक मई 2017 तक लक्ष्य से अधिक दो करोड़ से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई योजना इस कदर सफल हो। प्रधानमन्त्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना की फ़िरोज़ाबाद नोडल अधिकारी सुमिति सारस्वत ने बताया इस लक्ष्य को पंख लगाने का कार्य फ़िरोज़ाबाद के 39 गैस वितरकों ने दिया है। यहाँ का परिणाम 41.5 प्रतिशत रहा है। देशभर के गाँवों को प्रदूषण रहित बनाने के प्रधानमंत्री के सपब के रूप में यह योजना बीपीएल परिवारो की महिलाओं के नाम पर एलपीजी कनेक्शन दिलाने और धुंआ रहित कम प्रदूषण वाले, आरामदायक और स्वस्थ जीवंत जीने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योजना के रूप में उभरी है। वे यहाँ के सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स का आभार व्यक्त करती है और उन्हें आगे फिर नया कीर्तिमान इस लक्ष्य को बढ़ाने की तैयारी करने को कहती है। ताकि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी की यह योजना हर गरीब के घर तक पहुँचे।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: