Translate

Friday, May 19, 2017

फिल्म पहल हर दर्शक के लिए है -रामसूरत बिंद

फिल्म पहल हर दर्शक के लिए है -रामसूरत बिंद

**************************

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फिल्म जगत

बेहतरीन कथावस्तु ।शानदार अभिनय और उस पर सुंदर फिल्मांकन । इन्हीं विशेषताओं के कारण एकलव्य फिल्म्स एंड टेलीविजन के बैनर तले बन रही फिल्म पहल निर्माण के अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है । सामाजिक ताने-बाने पर आधारित फिल्म पहल एक संवेदनशील विषय के आधार पर दर्शकों को निसंदेह चौकने पर विवश करेगी । फिल्म का कथानक ही उसका टर्निंग पॉइंट है जो उसकी रिलीज के वक्त आम जनमानस को सोचने पर मजबूर कर देगा । निर्माता रामसूरत बिंद द्वारा फिल्म पहल में उन मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने का प्रयास हुआ है जिन्हें हमारी फिल्म इंडस्ट्री ने अभी तक साझा नहीं किया है । फिल्म ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित है और उन लोगों का प्रतिनिधित्व करती नजर आती है जो विकसित समाज से पूरी तरह कट चुके हैं । यह फिल्म देश प्रदेश की सरकारों को विचारने पर विवश भी करेगी कि वह जिस विकसित समाज का स्वपन और लक्ष्य लेकर चले हैं , वह दृष्टिकोण इस अत्यंत दयनीय अवस्था वाले समाज पर अभी तक लागू क्यों नहीं हुआ है ।  एक देश जो आंकड़ों के बल पर अपना ग्राफ बढ़ा रहा है ,  इन आंकड़ों के नीचे भी एक जीवन है जो अपने शरीर को भारी बोझ की तरह ढो रहा है । फिल्म पहल के अधिकांश कलाकार नवोदित हैं मगर थिएटर से लंबे अरसे से जुड़े होने के कारण उनका अभी तक का अभिनय उनके परिपक्व होने की तरफ इशारा करता है । खासतौर से फिल्म पहल में मुख्य भूमिका निभा रहे राजशेखर साहनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं । फिल्म में वह अपने चरित्र में इस भांति घुल मिल गए हैं कि प्रतीत नहीं होता वह एक मंझे हुए कलाकार नही हैं । उनकी सहनायिका प्रियंका रघुवंशी है । एक बुजुर्ग का किरदार निभाने वाले ओम प्रकाश 'ओम ' भी बड़े कलाकारों को टक्कर देते नजर आएंगे । इसके अतिरिक्त आशा, सुनील निषाद बृजनाथ सिंह , विपिन गोर, मुकेश जायसवाल , अजय प्रजापति भी विभिन्न भूमिकाओं को जीवंत बनाने के प्रयास में जुटे हैं । रामसूरत बिंद से फिल्म के विषय पर बातें होती हैं तो वह स्पष्ट  कहते हैं कि उनके जीवन का एक ही सपना था कि वह जब भी फिल्म निर्माण की शुरुआत करेंगे तो पहला विषय ग्रामीण जीवन शैली ही होगा । वह फिल्म के लेखक  एवं गीतकार सुरेश कुमार एकलव्य का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने पहल जैसी कहानी को पटल पर उतारा । बलराम बिंद के निर्देशन की प्रशंसा करते हुए वह कहते हैं कि उन्होंने एक बेहतरीन कथा को अमलीजामा पहनाने का जो संकल्प लिया है ,वह उसमें सफल होते दिखाई पड़ रहे हैं । अवश्य ही फिल्म पहल  साल की सबसे बड़ी हिट साबित होगी ।फिल्म पहल में चार गीत हैं जिन्हें मुंबई स्टूडियो में रिकॉर्ड किया जा चुका है । जिन्हें पंचम निषाद ,रेखा राव और दीपमाला ने गाया है । गानों का फिल्मांकन शीघ्र ही बलिया,  वाराणसी और आजमगढ़ में होने वाला है ।फिल्म लगभग 80 प्रतिशत  तैयार हो चुकी है । अब केवल क्लाइमैक्स और पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य बाकी है । आशा की जा सकती है कि फिल्म जुलाई अगस्त के दौरान सिनेमा हॉल के रूपहले पर्दे पर प्रदर्शित कर दी जाएगी ।

1 comment:

Ramsurat Bind said...

पहल फिल्म को पूरा करने में देश के कई प्रदेशों के कलाकारों, तकनीशियन ने भाग लिया है । अब फिल्म पूर्णता प्राप्त करने वाली है ।
अक्रास टाइम्स का विशेष आभार प्रचार करने के लिए ।