Translate

Tuesday, May 9, 2017

हाईवोल्टेज विद्युत पोल से निकली चिंगारी से छप्पर में लगी आग दो मवेशी बुरी तरह जल कर हुआ खाक़

हाईवोल्टेज विद्युत पोल से निकली चिंगारी से छप्पर में लगी आग दो मवेशी बुरी तरह जल कर हुआ खाक़                                                

रायबरेली नगर क्षेत्र थाना इंडस्ट्रियल एरिया वार्ड न.03के अंतर्गत देवानन्द पुर गांव में राम सागर पुत्र स्व. जियालाल के जानवरों के बाँधने के छप्पर के ऊपर से गयी हाईवोल्टेज लाइन के तारों से रात लगभग12बजे तेज आयी आंधी की वजह से निकली चिंगारी के कारण लगी आग की वजह से जहाँ दो भैसें जलकर मर गयी वही दो गाय बुरी तरह से झुलस गयी, सूचना पर पहुँची 100 न.,स्थानीय पुलिस ,फायर ब्रिगेड व स्थानीय गांव वालों के द्वारा कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जावेद आरिफ
ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: