सवालो के घेरे में एम् एल सी दिनेश प्रताप सिंह ------------------------------------------------------------- रायबरेली। कई चुनावो मे गंभीर सवालो से घिरने वाले व पत्रकारो को अर्दब मे लेने वाले कांग्रेस एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह एक बार फिर सुखिर्यो मे है अबकी बार भी इन पर बंधक बना कर एक महिला जिला पंचायत सदस्य समेत उसके पति के साथ जबरन मारपीट व जान से मार दिये जाने का मामला प्रकाश मे आया है हाला कि पति किसी तरह कपडे़ लाने के बहाने इनकी चंगुल से बाहर आ गया है जिसने पूरी घटना की जानकारी थाना डीह पुलिस को दिया है,जानकारी के मुताबिक थाना डीह क्षेत्र के बंगला गांव निवासी शोभनाथ कोरी ने पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी गीता देबी जिला पंचायत सदस्य है हम दोनो पति पत्नी को एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह व उनके भाईयो ने अगवा कर मारपीट की तथा कहा कि तुम्हे काट कर बोरे मे फेंक देगे,मामला आप्रस्ताव से जुड़ा बताया जा रहा है, पीडित के मुताबिक एमएलसी का दावा है कि उन्होने सभी जिला पंचायत सदस्यों को खरीदा है फिर भी लोगो ने मेरे भाई के खिलाफ आप्रस्ताव दे रहे हैं,इस घटना की एक वीडियो वायरल होते ही एमएलसी व उनके भाईयो की करतूत जग जाहिर हो गई,वही डीह थाना अध्यक्ष जीडी शुक्ला ने बताया कि कुछ एेसा मामला प्रकाश मे आया जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है बता दें कि इसके पूर्व भी एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह व उनके भाईयो पर अपहरण किये जाने जैसे मामले प्रकाश मे आ चुके हैं, अब देखना है कि योगी सरकार की पुलिस किस नतीजे पर पहुंचती है या फिर मामला जांच के नाम दफन हो जायगी।
(जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली )
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment