Translate

Saturday, April 1, 2017

मण्डी समिति रौेजा में आड़तियों द्वारा बने सभी छः प्लेटफार्मो पर कब्जा होने का पुलिस अधीक्षक के0बी0ंिसंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, नगर मजिस्ट्रेट के साथ जाकर निरीक्षण किया


मण्डी समिति रौेजा में आड़तियों द्वारा बने सभी छः प्लेटफार्मो पर कब्जा होने का पुलिस अधीक्षक के0बी0ंिसंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, नगर मजिस्ट्रेट के साथ जाकर निरीक्षण किया


 शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने मण्डी समिति रौेजा में आड़तियों द्वारा बने सभी छः प्लेटफार्मो पर कब्जा होने का पुलिस अधीक्षक के0बी0ंिसंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, नगर मजिस्ट्रेट के साथ जाकर निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने प्लेटफार्म सं0-6 का निरीक्षण करते हुये कहा कि मण्डी समिति के प्लेटफार्म किसानो को उनकी उपज रखने के लिये बनाया जाता है। यह किसी आड़ती या व्यापारी के लिये नही होता है। उन्होंने समस्त आड़तियों से अपील की कि वह अपना जो भी सामान रखे है वह हटा लें और किसानो को उनकी उपज रखने के लिये खाली कर दें। उन्होंने कहा कि मण्डी समिति का प्लेटफार्म किसानो को उनकी उपज गेहूँ/धान रखने के लिये बनाया जाता है। उन्होंने प्लेटफार्म नं0-5,4,3, 2 एवं 1 का निरीक्षण करते हुये सभी से अपील की वह किसानो को गेहूँ रखने के लिये खाली कर दें। उन्होंने सचिव मण्डी को निर्देश दिये कि सभी प्लेटफार्मो पर बड़े बड़े अक्षरों में उनका नम्बर लिखवायें। मण्डी समिति में मण्डी के व्यापारी संगठन के श्री बाबूराम गुप्ता, उमाशंकर, अजय कुमार गुप्ता, हरकरन नाथ मिश्रा, दयाशंकर रामप्रकाश पाल, आदि के साथ जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मण्डी निरीक्षण गृह में बैठक करते हुये विचार विमर्श किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मण्डी व्यापारियों की तीन सदस्यी समिति बना ली जाये और वह लोग आपस में विचार विमर्श कर एक लिखित सुझाव दे दें। जिसपर जिला प्रशासन द्वारा विचार करते हुये निर्णय लिया जायेगा।


No comments: