Translate

Tuesday, June 8, 2021

पीड़ित ने दिया तहरीर बताया कि विपक्षीगढ़ ने मोटरसाइकिल छीनी और जान से मारने की कोशिश की 4500 रु भी छीने

महराजगंज,रायबरेली। क्षेत्र में अपराध कम नही हो रहा है एक के बाद एक वारदातें आ रही सामने, कोतवाली क्षेत्र में लूट की घटना से सनसनी फैल गयी। क्षेत्र में अपराधियों के हौंसले बुलंद है अपराध नियंत्रण करने में कोतवाली पुलिस पूरी तरह फैल हो गयी है। पीड़ित प्रार्थी पवन कुमार पुत्र चौहान निवासी ग्राम नहर कोठी जमालपुर थाना फुरसतगंज जिला अमेठी ने आरोप लगाया है बृजेश कुमार यादव, अमरेश यादव, राजू यादव निवासी ग्राम पूरे गुमान मजरे ओनई जंगल के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है। प्रार्थी द्वारा कोतवाली पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र में कहा प्रार्थी अपनी दवा के लिये थुलवासा आ रहा था तभी जेतुआ टप्पे के पास फोन आ गया था प्रार्थी बात करने लगा इसी बीच विपक्षीगण व कई अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी की मोटरसाइकिल ले जाते देखा विपक्षीगण लूट के उद्देश्य से मोटरसाइकिल ले जा रहे थे जब प्रार्थी वहां पर गया तो विपक्षीगणों द्वारा प्रार्थी को लात घूसों से मारने लगे गाली गलौज करते हुए मोबाइल फोन व 4500 रुपए भी निकाल लिया जब प्रार्थी चिल्लाया तो सभी व्यक्ति वहां से भाग निकले इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी थूलवासा पर की गई लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है, जिससे प्रार्थी काफी हैरान व परेशान है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: