रायबरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार के नोडल प्रधानाचार्य आर एन तिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत जनपद में स्थित समस्त राजकीय /निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में प्रशिक्षणरत निम्न सूचना तत्काल अपने संबंधित संस्थान में दें अट्ठारह वर्ष की उम्र तक ऐसे सभी प्रशिक्षर्थी जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण से महामारी में हो गई हो उनके माता-पिता में से एक की मृत्यु 1 मार्च 2020 से पूर्व हो गई थी तथा दूसरे की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण महामारी के दौरान हो गई हो जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु 1 मार्च 2020 से पूर्व हो गई तथा उनके वैध संरक्षक की मृत्यु कोविड-19 में महामारी के दौरान हो गई हो तथा 18 साल की उम्र तक के सभी प्रशिक्षणार्थी जिन्होंने कोविड-19 के कारण माता-पिता ऐसे आय अर्जित करने वाले अभिभावक को खो दिया हो तथा वर्तमान में जीवित माता-पिता सहित परिवार की आय ₹200000 प्रति वर्ष से अधिक ना हो ऐसे शिक्षार्थी अपने अभिलेखों के साथ शिक्षण संस्थान में जमा कर दें जिसे उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके तथा अधिक से अधिक शिक्षार्थी लाभ उठा सकें।।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment