आगरा।। जनपद के फतेहाबाद रोड कलाल खेरिया में वीर वीरांगना अवंतीबाई सेवा संस्था आगरा की प्रेरणा से श्री राधे जमुना कन्या डिग्री कॉलेज के संस्थापक हरिमोहन ,राजपूत प्रधान ,निर्देश राजपूत ,लाखन सिंह धाकरे अजय सिंह राजपूत ,सोनू राजपूत अजय कुमार ,के के द्वारा द एजुकेशन हब निशुल्क कोचिंग का का उद्घाटन मुख्य अतिथि अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल भोले जी के कर कमलों द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि सौभाग्य से आज मेरा जन्मदिन है।और मैं अपने जन्मदिन के मौके पर इस निःशुल्क और अद्धभुत संस्थान का उद्घाटन कर अपने आप में गौरव महसूस कर रहा हूं। जिला संयोजक टिंकू राम राजपूत ने बताया कि यह संस्थान गरीब पिछड़े मजदूर वर्ग के छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा दीक्षा प्रदान करेगी तथा रेलवे ,यूपी पुलिस एसएससी, आदि कई कंपटीशन क्वालिफाइड कराने में कारगर साबित होगी सभी क्षेत्रीय वासियों ने हरिमोहन राजपूत प्रधान को धन्यवाद दिया है। इस तरीके के निशुल्क संस्थान खोलकर कहीं ना कहीं नीचे तबके के व्यक्ति को उच्च शिक्षा तक ले जाने का काम किया गया है।क्षेत्र में हर्ष का माहौल है ।इस संस्थान का उद्देश्य हर गरीब के घर से सरकारी सेवा में भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य तय किया गया है।जिसमें जिला महामंत्री पप्पू लोधी वीर वीरांगना अवंतीबाई सेवा संस्था के जिला संयोजक टिंकू राम राजपूत अध्यक्ष हरिकिशन लोधी कोषाध्यक्ष देवी सिंह राजपूत उपाध्यक्ष टीटू राजपूत अजय राजपूत सोनू राजपूत डॉ राजपूत कपूरचंद लोधी नेत्रपाल सिंह राजपूत मुकेश राजपूत आज सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे थे ।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
No comments:
Post a Comment