Translate

Sunday, May 12, 2019

प्राथमिक विधायक में बच्चों से बोरे उठवाने का वीडियो हुआ वायरल



फिरोजाबाद।। जनपद के शिक्षा विभाग की बदनाम तस्वीर एक बार फिर सामने आई है। वीडियो में बच्चों के सर पर पढ़ाई का बोझ नही बल्कि मजदूरी का बोझ उन शिक्षकों ने ही लाद दिया जिनके जिम्मे बच्चों का उज्वल भाविष्य बनाने की जिम्मेदारी है दरसल मानल टूंडला स्टेशन रोड के उच्च प्राथमिक विद्यालय टूंडला का है यहाँ  बीआरसी पर इन बच्चों के सिर जूतों से भरे बोरे लादने का वीडियो सामने आया है वीडियो में बच्चे एक भारी पैकेट को अपने सर पर लादकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे है इन भारी थैलो में जूते है जो स्कूल में बाटने के लिए ही भेजे गए है ये पैकेट शिक्षा विभाग के मुख्यालय कार्यालय से क्षेत्रीय स्कूलों पर वितरण के लिए वी.आर.सी केन्दों पर भेज दिए जाते है जिसके बाद इनका यहाँ से स्कूलों के लिए वितरण होना था लेकिन चंद पेसो की बचत के लिए ये मुफ्त के मजदूर गुरुजनों को दिखने के बाद इन्ही से काम निकलवाना ठीक समझकर इन मासूमो पर बोझ लाद दिया गया ।अब इस पूरे मामले में उच्चाधिकारी अपने आप को बचाते हुए बाहर होने का हवाला दे रहे है साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों पर कार्यबाही की बात भी कह रहे है इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक आज आपने कार्यालय पर नही है फोन पर हुई बात में पाठक ने इस मामले में सख्तरुख दिखाते हुए कार्यवाही की बात की है। अब देखना यह है कि मुफ्त शिक्षा के साथ सर्व शिक्षा की बात करने बाला प्रशासन इस तरह की तस्वीर पर क्या कदम उठता है।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: