मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। गीता नगर स्थित आइंदा कार्यालय पर आज चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया गया बेव चैनलों पर काम करने वाले साथियों को चाहिये वे घटना की खबर किसी के द्वारा पोष्ट को बिना छानबीन किये रिपोर्ट करना गलत है होना यह चाहिये मौके पर जा जाँच पड़ताल करे लोगो के बयान ले यह मेहनत की बात है पर इससे काम के प्रति विश्वसनीयता बढती है यह राय ब्यक्त की आइंदा के राष्ट्रीय महासचिव पुनीत निगम ने वे आज आइरा के चतुर्थ स्थापना दिवस पर बहुतायत मे उपस्थित शहर के पत्रकारों को बतौर नसीहत बता रहे थे बाद सम्मेलन मे आए पत्रकारो को प्रशस्ति एवं मोमेन्टो दे सम्मानित किया गया। इसी क्रम मे दैनिक भास्कर बेल चैनल के ब्यूरो अभिषेक त्रिपाठी ने कहा आज पत्रकारिता से जुडे युवाओं मे धैर्य नही है वे मीठा गप्प कडुआ थू की पार्वती के अनुयायी है मगर निकट भविष्य मे सोशल मीडिया ही आगे चलेगा जबसे ये स्मार्ट फोन आ गया हर कोई पत्रकार बन गया है पहले जमाने मे इस सबजेक्ट को लेकर क्रास् चला करती थी वह तो अभी भी कालेजों मे अध्ययन कराया जाता है जो मीडिया के प्रोफेशन से जुडे है उन्हे चाहिए परोसने वाला कही फेक तो नही भेज रहा अर्थात जाँच परख जरूरी है।इसी क्रम मे मुख्य अतिथी भागवताचार्य डा दीप शुक्ला, एडवोकेट व सम्पादक कमलेश फाइटर वरिष्ठ पत्रकार इब्ने हसन जैदी,
प्रभाकर श्रीवास्तव ,अश्वनी निगम रमन गुप्ता ,चन्दन जायसवाल के साहूआमीर सोलंकी धरमेन्द्र कुमार,आदि ने भी अपने विचार ब्यक्त किये संचालन स्वयं पुनीत निगम ने किया।
No comments:
Post a Comment