लखिमपुर खीरी।। जनपद की तहसील पलिया कलां के क्षेत्र महंगापुर गुरुद्वारा में होला मेला महोत्सव समागम में योगी आदित्यनाथ 19 मार्च को मथा टेकनें आ रहें हैं श्री योगी आदित्यनाथ का आने का संकेत मिलते ही महंगापुर गुरुद्वारा के प्रबंधक बाबा गुरूनाम सिंह ने अपने सक्रिय कार सेवकों को कहा हैं कि समागम में एक लाख से अधिक श्रद्धालु आएंगे समागम में दुर दराज से आए श्रद्धालुओं का स्वागत कर लंगर आवश्य चखाए वहीं बाबा गुरूनाम सिंह ने कहा कि होला मेला में केन्द्रीय मंत्री एस एस आहूंलिया योगी आदित्यनाथ के बाद 21 मार्च को आयेंगे। गौरतलब है कि बाबा गुरूनाम सिंह के बताया की विहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आने का संकेत मिल सकता है लेकिन अभी तक नीतीश कुमार जी का आने का कोई संकेत नहीं मिला है । श्री बाबा ने कहा है कि होला मेला महोत्सव समागम में किसी राजनीतिक दल से मेरा कोई सम्बंध नहीं है होला मेला समागम में लगभग हर साल के भांति इस वर्ष भी एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं का आने का संकेत है । बाबा गुरूनाम सिंह ने अपने होला मेला समागम में दुर दराज से आए हुए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया हैं।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment