Translate

Thursday, March 28, 2019

संदिग्ध हिलते पेड से लटका मिला प्रेमी जुगल


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र   
कानपुर। बिठूर थानाक्षेत्र में गांव के युवक और युवती का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकते मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिना फाॅरेंसिक टीम बुलाये दोनों शवों को उतार लिया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।टिक्कनपुरवा गांव के रहने वाले प्रमोद कुशवाहा (30) और गांव की रहने वाली युवती कोमल कुशवाहा (19) के शव गुरुवार को गांव के बाहर शीशम के पेड़ पर लटकते मिले। दोनों प्रेमी युगल थे और उनके शव एक ही रस्सी पर लटक रहे थे। जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों का हुजूम लग गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिना फाॅरेंसिक जांच के दोनों शवों को उतरवा लिया, जिसका ग्रामीण और परिजन विरोध करने लगे। इसी बात को लेकर थानाध्यक्ष सुधीर का पारा हाई हो गया और युवती के पिता पुत्तीलाल और अन्य परिजनों को गाली-गलौज करने लगे। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और मंधना बिठूर सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। वहीं कवरेज कर रहे पत्रकारों से भी थानाध्यक्ष ने बदसलूकी की। सड़क जाम होने की सूचना पर सीओ समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण थानाध्यक्ष के रवैये को लेकर बेहद आक्रोशित हैं और सड़क से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं।

No comments: