Translate

Thursday, March 28, 2019

जितिन के प्यार में उमड़ा जनसैलाब,वाहनों के आगे बैठ गए लोग

हुजूम रोकने में पुलिस को करनी पड़ी खासी मशक्कत


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पार्टी हाईकमान ने बड़ा चेहरा बनाकर लखनऊ में मुझे भेजा जरूर है लेकिन जो सम्मान , प्यार , आशीर्वाद व लगाव धौराहरा की जनता से मिला है । उसके लिए आपका जितिन प्रसाद हमेशा आभारी रहेगा । शाहजहांपुर से लखनऊ जाते समय यहाँ की जनता ने सैकड़ो की संख्या में पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद को जंगबहादुरगंज में रोककर धौराहरा से चुनाव लड़ने की मांग की । भीड़ ने जितिन की गाड़ी रोककर उन्हें छोड़कर न जाने की बात की । जिस पर जितिन प्रसाद ने कहा कि उनका शरीर भले ही लखनऊ में हो लेकिन दिल , आत्मा आजीवन धौराहरा के लिए ही समर्पित रहेगी । आप सबकी भावनाओं , लगाव के चलते मेरा दिल तो यही चाहता है कि धौराहरा में ही रहकर आप सब की सेवा कर सकूं । आप सब बस दो दिन का समय देकर लखनऊ जाने की अनुमति दीजिए आपका नेता आपके साथ खड़ा दिखेगा । जितिन के यहाँ से गुजरने की जानकारी के बाद सैकड़ो की संख्या में उनके समर्थक जेबीगंज में एकत्रित हुए भीड़ को बढ़ता देख पुलिस को बैरीकेटिंग करानी पड़ी । आलम यह था कि लोग जितिन को यहाँ से आगे जाने देना ही नही चाहते थे । जितिन काफिले की गाड़ियों के आगे लोग बैठ गए । जितिन प्रसाद वापस आओ के नारों के साथ हाइवे की रफ्तार थम सी गयी ।

No comments: