Translate

Friday, March 15, 2019

नशे में धुत बाइक सवार दीवार से टकराए,हालत नाजुक




बरवर,लखीमपुर खीरी।। विधुत उपकेंद्र सामने पैकीपु मार्ग पर बाइक सवार  उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए जब उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर पेड़ से टकराते हुए दीवार से जा लड़ी।दोनों के सरों में हिडेनजरी होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया वही सूचना मिलते ही बरवर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को उपचार हेतु भेजवाया।बताते चलें कि यह घटना उस जगह पर हुई जहां एक वर्ष पूर्व श्यामाचरण की हत्या हुई थी।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: