फिरोजाबाद ।। विधानसभा क्षेत्र सिरसागंज की ब्रांड एंबेसडर सोनाली यादव व आईडियल पब्लिक स्कूल के सहयोग से मंगलवार को जनआधार कल्याण समिति द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोकतंत्र महोत्सव मनाया गया जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। रंगों की फुहारों और अबीर गुलाल की खुशबू के बीच बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उपजिलाधिकारी सिरसागंज/ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं युवा मतदाता नंदन बंसल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर निर्धारित समय से कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली सिरसा गेट स्थित आईडियल पब्लिक स्कूल से निकाली गई। हाथों में तख्तियां लिए सैकड़ों बच्चे जोश भरे अंदाज के साथ युवा नेतृत्व में नारे लगाते हुए मतदाताओं को जागरूक कर रहे थे विभिन्न मार्गों से होते हुए सभी प्रतिभागी वापस विद्यालय पहुंचे जहां बच्चों एवं गणमान्य लोगों का मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सिरसागंज ने प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साह वर्धन किया। इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अमर भारती एवं अक्रॉस टाइम्स के सहयोग से सामाजिक संस्था जनआधार कल्याण समिति एवं ब्रांड एंबेसडर सिरसागंज द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में उपजिलाधिकारी सिरसागंज/ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार सिरसागंज प्रसून कश्यप व अन्य अधिकारियों सहित सैकड़ों मतदाताओं ने हस्ताक्षर कर 23 अप्रैल 2019 को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में स्वयं व परिवार सहित अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करने की शपथ ली और जागरूकता का संदेश दिया। शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य की पूर्ति हेतु जागरूकता के लिए बनाया गया सैल्फी पॉइंट आकर्षण का केन्द्र बना रहा जहां मतदाताओं ने सैल्फी ली और सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रसून कश्यप तहसीलदार सिरसागंज, सोनाली यादव (ब्रांड एंबेसडर सिरसागंज), मनीषा शर्मा, जनआधार कल्याण समिति के प्रांतीय सचिव प्रवीन कुमार शर्मा सहित राजकुमार शर्मा, विवेक शर्मा, सौरभ अग्रवाल (डीशू), आशीष पोरवाल, देश दीपक गुप्ता, अंजली गुप्ता व अन्य गणमान्य नागरिक और निर्वाचन अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में आईडियल पब्लिक स्कूल के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
एक नज़र युवा मतदाता नंदन बंसल पर
फिरोजाबाद।। जनपद ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान के पहले युवा हैं जिन्हें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2019 को जनआधार कल्याण समिति और स्वीप द्वारा संयुक्त रूप से ए जी पब्लिक स्कूल, सुहाग नगर फिरोजाबाद में आयोजित कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता रैली को रवाना करने का सुनहरा मौका मिला। फिरोजाबाद सिटी के अनार वाला गोदाम निवासी चूड़ी व्यवसायी मनोज बंसल के पुत्र हैं। बार्ड:51, भाग संख्या:146, अनुभाग:1 - अट्टावाला मौहल्ला, बूथ: अग्रवाल धर्मशाला:2 - छोटी छपैटी फिरोजाबाद के कमरा नम्बर 4 में पहली बार मतदान करेंगे। वर्तमान में उत्तर प्रदेश के आगरा सिटी स्थित दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट आगरा से बी.कॉम ऑनर्स के छात्र हैं।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment