Translate

Wednesday, March 20, 2019

दो मोटर साइकिल भिड़ी, तीन लोग घायल


आगरा।। जनपद के शमसाबाद क्षेत्र स्थित भनपुरा में दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई। दोनों मोटर साइकिल की भिड़ंत में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। शमसाबाद क्षेत्र के राजाखेड़ा रोड स्थित भनपुरा पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी राजखेड़ा की तरफ से तेज गति से आ रहा मोटर साइकिल सवार युवक ने पुलिस चेकिंग को देख अपनी मोटरसाइकिल को जल्दी से मोड़ दिया। उसी समय शमसाबाद की तरफ से जा रहे मोटर साइकिल सवार दो युवक डिस बेलेंस हो गये और दूसरी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। दोनों मोटर साइकिलो की आमने सामने की भिड़ंत में तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए। मोटर साइकिल की आपस की भिड़ंत के बाद पुलिस व ग्रामीण मोके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

No comments: