जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सख्त दिए निदेश अब नही होगी टैम्पो स्टैंड के ठेके में किसी तरह की धांधली
रायबरेली। महराजगंज सम्पूर्ण समाधान दिवस में टेम्पों स्टैंड में विगत कई वर्षो से एक ही व्यक्ति को बिना निलामी किये ही ठेका मिल जाता था जिसकी शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी से अधिवक्ताओं ने किया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर को सख्त निर्देश दिया था इस बार लापरवाही धांधली पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी जिस पर निलामी की निश्चित तिथि स्थगित कर दी गई थी। वहीं 09 मार्च को निलामी होना था जो अनिश्चितकालीन स्थगित कर दिया गया जिसकी नोटिस चस्पा कर दी गई। अब यह देखना दिलचस्प होगा नगर पंचायत का अगला कदम क्या होगा अधिशासी अधिकारी पवन किशोर ने बताया कि अब आचार संहिता लग गई है अब प्रशासन को दो प्रस्ताव भेजे जाएंगे जिसमें एक प्रस्ताव यह होगा कि मार्च में समाप्त होने वाले टेंडर को देखते हुए नगर पंचायत टेंपो स्टैंड की पूरी जिम्मेदारी खुद निभाए और स्टैंड की वसूली करे दूसरा विकल्प 20 प्रतिशत बढ़ाकर पुराने ठेकेदार को टेंपो स्टैंड की वसूली करने दी जाए। अब देखना यह है की अंदर खाने चल रहे घालमेल में क्या तय होता है दो प्रस्ताव भेजे जाते हैं या एक ही प्रस्ताव भेजकर पुराने ही ठेकेदार को टेंपो स्टैंड की वसूली का अधिकार दे दिया जाएगा एक चीज बिल्कुल साफ है नगर पंचायत कितना भी पारदर्शिता का दिखावा करें पर वह टेंपो स्टैंड की नीलामी होने ही नहीं देना चाहती। जहां 28 तारीख लगाई गई जो बढाकर 9 मार्च की तारीख लगाई गई यह जानते हुए चुनाव की घोषणा होने वाली है और आचार संहिता लग जाएगी उसी की आड़ में यह खेल खेला जाएगा। वहीं अब निलामी की खुली बोली मई में होना तय माना जा रहा है अब यह देखना दिलचस्प होगा की मई में क्या होता है। वहीं अधिवक्ताओं का कहना है टेम्पों स्टैंड निलामी की खुली बोली ना हुई तो सम्बन्धित मामले में कोर्ट की शरण में जाकर गुहार लगाई जाएगी।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment