Translate

Wednesday, March 27, 2019

भागवत भगवान की आरती पापियो को पाप से तारती


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र     
कानपुर। वेद्ब्यास जी द्वारा रचित श्री मद भागवत कथा परमपिता की मानव मात्र के लिए वरदान है इसको श्रवण करने वाला और कराने वाला पाप मुक्त हो जाता है यह दिव्य वचन रसिक कथावाचक श्री श्यामभूषण महाराज ने बिठूर के ध्रुवटीला स्थित संकट मोचन मन्दिर मे आयोजित श्रीमद भागवत कथा ग्यान यग्य के प्रथम सोपान मे मच से ब्यक्त किया। उन्होने कहा तीनो लोक मे विचरण करने वाले प्राणियों के कल्याण का एक मात्र साधन है भागवत यह ग्रन्थ के रूप मे त्राण हार सोपान है इसको सुनने वाला और सुनाने वाले दोनो ही पाप मुक्त हो जाते है।

No comments: