Translate

Friday, March 15, 2019

पुलिस और चोरों की मुठभेड में पुलिस की चीता मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त


आगरा।। जनपद के शमसाबाद में पुलिस और भैंस चोरों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों तरफ से करीब दो दर्जन फायर हुये। पुलिस और चोरों की मुठभेड में पुलिस की चीता मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। थाना शमसाबाद क्षेत्र की धिमिश्री चौकी पुलिस साइकिल ट्रैक कोलारा मोड़ पर गस्त कर रही थी। तभी वहां से एक मैक्स गाड़ी निकली पुलिस ने गाड़ी को रोका। पुलिस को देख मैक्स में बैठे बदमाश गाड़ी को भगाने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। बदमाशों की फायरिंग से पुलिस की चीता गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मैक्स गाड़ी समेत तीन चोरी की भैंसों को बरामद कर लिया। लेकिन बदमाश फायर करते हुए खेतों की तरफ भाग निकले।  पुलिस ने भागे हुए बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: