Translate

Sunday, March 17, 2019

नगर वासियों ने होली का शुभारंभ रंगभरनी एकादशी को रंग गुलाल उडा़कर किया


आगरा।। थाना शमसावाद नगर वासियों  ने होली का शुभारंभ रंगभरनी एकादशी को रंग गुलाल उडा़कर किया गया । हिंदू मेला कमेटी के सौजन्य से होलिका दहन से पहले रंग भरनी एकादशी को पूरे नगर में रंग व गुलाल चंदन बरसाते हुए सभी सदस्य ढोल तांसों के साथ निकलते हैं । दाऊजी के मंदिर से प्रारंभ होकर थाना चौराहा से गांधीचौक , इरादतनगर रोड़ , आगरा रोड़ , पथवारी मंदिर होती हूई पुनः दाऊजी के मंदिर पर पहुच समापन हुई । रंग यात्रा में अध्यक्ष अजय गुप्ता , सुनील गुप्ता ,पवन गुप्ता , पवन अग्रवाल , प्रशांत गुप्ता ,शतीष गुप्ता ,दिनेश राठौर आदि मौजूद रहे ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: