Translate

Wednesday, March 27, 2019

रात से फंदे में फसा रहा वाघ सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम


रेहरिया ।।लखीमपुर खीरी।। महेशपुर रेंजर के अंतर्गत गाँव शिवपुरी के निकट महेशपुर रेंज की वीट नंबर 10 के पास बाघ शिकार के लिए लगाया गया फंदा में फस गया ग्राम प्रधान ने  सूचना वन बिभाग को दी ।सूचना मिलते ही गांव के ग्रामीण पहुंच गए व वन विभाग की टीम मौके पहुंची और उन्होंने पकड़ने के लिए टीम को मौके पर बुलवाया परंतु अभी तक टेकुलाईजर टीम मौके पर नहीं पहुंची।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: