कन्नौज।। सौरिख में पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना सौरिख पुलिस द्वारा कस्बा सौरिख स्थित मो. अम्बेडकर नगर,गिहार बस्ती में अरविंद गिहार पुत्र सोनेलाल के घर से लहन- करीब 4000 लीटर अवैध कच्ची शराब- 20 लीटर,01 अवैध शराब बनाने की भट्टी व अन्य अवैध शराब बनाने के उपकरण। वही समय रहते उक्त बरामदगी न की जाती तो अभियुक्त द्वारा इस कच्चे माल का उपयोग कर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब तैयार की जा सकती थी। लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है,व अवैध शराब एवं अवैध शराब बनाने के उपकरणों को कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध थाना सौरिख पर मु.अ.सं.- 135/19,अंतर्गत धारा- 60(2) आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment