Translate

Monday, March 18, 2019

गोराबाजार में बकरी चराने गई महिला को कार ने रौंदा


रायबरेली।। शहर कोतवाली छेत्र के गोराबजार मे बकरी चराने गई अधेड़ महिला को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है जानकारी के मुताबिक चौकी सिविल लाइन स्थिति गोराबजार निवासिनी तकदिरुन निशा पत्नी फतेह मुहम्मद उम्र लगभग 48 वर्ष रोज की भांति बकरी चराने गई थी इसी दौरान अल्ट्रो कार संख्या यूपी 33 बीसी 3511 जो तेज रफ्तार मे आते हुए महिला को रौंद दिया घटना लगभग तीन बजे की बतायी जा रही है कार किसी चंन्द्रशेखर नामक युवक की बतायी जा रही है जो हाल मे ही लगभग दो माह पूर्व निकलवाई गई है हालाकि वाहन चालक फरार हो निकला लेकिन पुलिस ने वाहन को बरामद कर लिया है बताते है मृतका के चार लड़की है और एक लड़का है वही पति तांगा चलाकर किसी तरह परिवार का पालन पोशण कर रहा है  महिला की मौत के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया है वही बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है कोतवाल अतुल सिंह ने बताया कि एक कार द्वारा महिला को रौंदने का मामला प्रकाश मे आया है परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नही मिली फिलहाल कार बरामद कर ली गई है आगे की कार्यवाही की जा रहा है


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: