मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी । कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने अपना जन संपर्क तेज कर दिया है । उन्होंने कहा हम आपके बीच 12 सालो से है । आप लोगो ने हमे तो अब पहचान ही लिया होगा । जीते थे तब भी आपके बीच रहे और हार गये फिर भी आपके बीच ही रहे है । अब मुझे आप फिर किस प्रकार जिताएंगे बस ये बताओ । अगर न जीताना हो तो भाई हम घर बैठे । हम दूसरे प्रत्याशियों की तरह नही है । कि जितने के बाद हम मुम्बई या दिल्ली भाग जाए । रहेंगे आपके बीच ही । कस्बा जंगबहादुरगंज, बरखेरिया जाट, उचौलिया आदि गांव में भ्रमण किया है । और आमजनता से सम्पर्क कर अपने समय में कराये गये गये अच्छे कार्यो का व्योरा दिया है । सम्पर्क के दौरान उन्होंने कहा यहां की सडकें आपके सहयोग से हमने पास कराई है। मैगलगंज, जंगबहादुरगंज, महोली को बाईपास आपके सहयोग से हमने दिया है । सभी व्यापारियों को इस भारी मुसीबतों से गुजरना पड़ता नही तो । उन्होंने कहा कि कोई नेता जीतने के बाद आपके बीच नहीं रहा हम 12 साल से आपके बीच घूम रहे है। कभी आपको निराश नही किया हमने । अगर कोई नाराजगी हो तो बताओ । जिस पर लोगो ने कहा कि रेखा को जिताकर हम लोगो ने गलती की थी । अब उसका पक्षताताप करेंगे । आप यहाँ से जीतकर ही जायेंगे । जंगबहादुरगंज , बरखेरिया के लोगो ने जितिन को भरोसा दिलाया है। उधर स्थानीय लोगों ने बाईपास निकलने पर और जंगबहादुरगंज उजडऩे से बचने पर जितिन प्रसाद को बहुत बहुत धन्यवाद दिया। कहा हम सब आपके आज भी आभारी हैं। जितिन प्रसाद जहां भी कार से उतरकर लोगों से मिले वहीं लोगों की भीड़ लग गई । लोगो ने जितिन से कहा कि भाजपा की सांसद जीतने के बाद हम लोगो के बीच नही आई । वही सपा, बसपा प्रत्याशी तो जीतने के बाद मुम्बई या दिल्ली ही नजर आएंगे इसलिए हम सब आपके साथ है । इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष शंकर बक्स सिंह, विशाल वर्मा, संदीप गुप्ता,रत्नेश गुप्ता, राहुल कश्यप, गौरव शर्मा मोनू, मुनेंद्र सिंह, अशोक गुप्ता, शारुख मंसूरी, विपिन वर्मा , गौतम, लक्षण प्रसाद,लालाराम सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment