Translate

Sunday, March 17, 2019

18 लीटर अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।। जनपद के थाना मोहम्मदी पर अभियुक्त आशाराम पुत्र लेखराज नि0रामपुर राजा थाना मोहम्मदी को मय 18 लीटर शराब मय शराब बनाने के उपकरण के गिरफ्तार कर थाना मोहम्मदी पर मु0अ0स0 169/19 धारा 60(2) ex act व अभियुक्त नीतिश उर्फ नित्तो पुत्र हरेन्द्र सिंह नि0 साहबगंज थाना मोहम्मदी खीरी को मय 20 लीटर शराब मय शराब बनाने के उपकरण मय यूरिया के गिरफ्तार कर थाना मोहम्मदी पर मु0अ0स0 170/19  धारा 60(2) एक्स व 272 ipc पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: