Translate

Tuesday, March 19, 2019

826 वां उर्स हाजी शरीफ जन्दनी रहमतुल्लाह अलैह बड़ी धूम धाम से मनाया


कन्नौज।। जनपद में 826 वां उर्स हाजी शरीफ जन्दनी रहमतुल्लाह अलैह बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है । जिसमे दूर दराज से हजारों की तादात में जियारत करने लोग आ रहे हैं। जनपद कन्नौज के हर साल होने वाले सालाना उर्स हाजी शरीफ जन्दनी रहमतुल्लाह अलैह को बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है।  बताते चले कि  उर्स शामिल होने देश के कोने कोने से हजारों की संख्या में जियारत करने लोग आते हैं। तीन दिन तक चलने वाला उर्स में जियारत करने आने वालों लोगों की हर सुख सुबिधा को ध्यान में रख कर पूरी तयारी कर ली गई।  उर्स 19 मार्च से 21 मार्च तक चलेगा। इस उर्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल देखने को मिलती है और इसमें शामिल होने से लेकर सहयोग तक कार्य हिन्दू मुस्लिम मिलकर करते है । उर्स के आखरी दिन ख्यति प्राप्त कब्बाल अपने कलाम से समां बांधेगें।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: