शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक डा0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने होली के पावन पर निकलने वाले जुलूस के मद्देनजर महिला थाना में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की एवं बजरिया जलालनगर एवं रेलवे स्टेशन रोड, नूरी मस्जिद आदि स्थानों पर रुट मार्च निकालकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पीस कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी ने संभ्रान्त नागरिकों से अपील की कि होली का त्यौहार को आपसी भाई चारे के साथ सौहार्द पूर्ण मनायें। उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है। होली के दिन हम सभी का दायित्व बनता है कि आपस में गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दें। उन्होंने कहा कि होली पर निकलने वाले जुलूस पर हुडदंगियों पर कडी नजर रखी जाये। विभिन्न चैराहों पर हुडदंगियों पर नजर रखनें के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये है। होली के दिन जुलूस में ड्रोन कैमरे की मदद से भी हुडदंगियों पर नजर रखी जायेगी। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट श्री अरविन्द कुमार सिंह सहित पीस कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment