Translate

Sunday, March 17, 2019

जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह ने सरकारी धन का किया दुरुपयोग : चंद्रराज सिंह पटेल


रायबरेली। जिला पंचायत सदस्य चंद्रराज सिंह पटेल ने एक प्रेस के दौरान कहा कि जिला पंचायत ऐसी संस्था है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र का विकास होता है। लेकिन दुर्भाग्य है कि जिला पंचायत जिन हाथों में संचालित हो रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह की हवस पूरी होते नही दिखाई पड़ रही है। लेकिन इसका अर्थ यह है कि विकास की जगह विनाश का रूप बना लिया हैं। जिला पंचायत का पूरी तरीके से आर्थिक दोहन किया जा रहा है। सदस्य अपने क्षेत्र में अपने अनुसार एक ईंट लगाने को तरस रहे हैं। चंद्राराज सिंह ने कहा कि  जिस समय हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष के छोटे भाई विधायकी के चुनाव की तैयारी कर रहे थे। उस समय पूरे जिले का बजट हरचंदपुर विधानसभा में खर्च कर दिया गया। जिलाध्यक्ष के भाई के चुनाव में अपने स्वजनों को लाभ पहुंचाने के लिए जिला पंचायत की धनराशि का दुरुपयोग किया गया। जिला पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों का भौतिक रूप से जाँच करा लिया जाए, तो एक भी कार्य मानक के अनुरूप नहीं मिलेगा। हर वर्ग के कार्य मे लूट घसूट की गई। जिला पंचायत की बैठक में सदस्यों का सम्मान नहीं किया गया जाता है। और अध्यक्ष की हां हुजूरी नहीं किया तो प्रवेश नहीं होगा। जिला पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों के शिलालेख में संबंधित जिला पंचायत सदस्य सहित क्षेत्र के किसी का नाम नहीं अंकित किया जाता है । सिर्फ पंचायत अध्यक्ष के परिजनों के नाम ही पढ़ने को मिलते हैं। जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र को मारा पीटा गया, सदस्य कुमारी को अपने घर पर बुलाकर एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह द्वारा मारा पीटा गया, रानी लोधी के पति राजकुमार को झूठे मुकदमे फंसाया गया। इन सब का कसूर सिर्फ इतना था कि इन लोगों ने अपने हक की लड़ाई के लिये आवाज उठाई थी। जिला पंचायत अध्यक्ष के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाने का खामियाजा भी सदस्यों को भुगतना पड़ रहा है। मोहम्मद स्माइल व सदस्य कर्मा देवी के पुत्र भानु प्रताप सिंह के ऊपर प्रायोजित तरीके से झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसमें कि इन सब का मनोबल टूट जाए और अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करें।


जावेद आरिफ ब्युरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: